लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले का दौर जारी है। योगी सरकार की ओर से आए दिन प्रदेश में कई अहम पदों पर अधिकारियों की फेरबदल की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को उत्तर प्रदेश में 9 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल की गई है। ट्रांसफर की इस लिस्ट में महोबा के जिलाधिकारी का भी नाम शामिल है। महोबा के कर्वी कांड के बाद सरकार ने फैसला लेते हुए जिले के डीएम अवधेश तिवारी का ट्रांसफर कर दिया है। आईएएस अफसर अवधेश तिवारी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। इसके अलावा महोबा के नए डीएम के रूप में सत्येंद्र कुमार को नई नियुक्ति दी गई है। जबकि लखनऊ के डीएम रह चुके राजशेखर को कमिश्नर कानपुर बनाया गया है। उनकी जगह अब परिवहन के प्रबंध निदेशक के पद की जिम्मेदारी परिवहन आयुक्त धीरज साहू को दी गई है। उनके पास इस पद का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। वहीं, लखनऊ के मंडलायुक्त आईएएस मुकेश मेश्राम को संस्कृति और पर्यटन विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई है जबकि पीडब्ल्यूडी के सचिव आईएएस रंजन कुमार को लखनऊ का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईएएस सुधीर बोबडे को न्यायिक राजस्व परिषद भेजा गया है। सुधीर बोबडे इससे पहले श्रम आयुक्त के अलावा कानपुर मंडल मंडलायुक्त भी थे। सुधीर बोबडे की जगह अब मोहम्मद मुस्तफा प्रदेश के नए श्रम आयुक्त बनाये गए हैं। इन सबके अलावा प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन और राष्ट्रीय एकीकरण आईएएस जितेंद्र कुमार से पर्यटन व संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।
प्रतीक्षारत डीएम को भी मिली तैनाती
9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफरों के अलावा यूपी में 8 ऐसे प्रतीक्षारत डीएम को भी नई तैनाती दे दी गई है, जिन्हें 12 सितंबर को 8 जिलों से हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाला गया था। इस क्रम में राजेश पांडेय को विकास प्राधिकरण मेरठ उपाध्यक्ष पद से हटाकर मऊ का डीएम बनाया गया था लेकिन कार्यभार संभालने से पहले ही उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया था। फिलहाल उन्हें एसीपी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। इसके अलावा जितेंद्र कुमार सिंह को पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख का चार्ज वापस ले लिया गया है और उन्हें अब प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण पद पर तैनात किया गया है। अनिल ढींगरा को एसीपी शाखा में विशेष सचिव, अखिलेश तिवारी को विशेष सचिव एमएसएमई, पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव के रूप में जितेंद्र बहादुर, योगेश कुमार शुक्ल को आबकारी विभाग में विशेष सचिव, ओपी आर्या को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज, सी इंदुमति को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का निदेशक और ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है।
दो पीपीएस के भी तबादले
17 आईएएस अधिकारियों के अलावा प्रदेश में दो पीपीएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं। जिसमें एसडीएम महाराजगंज राधेश्याम बहादुर सिंह को एसडीएम बदायूं भेजा गया है। जबकि मनोज सागर को हरदोई से एसडीएम रामपुर भेजा गया है। गौरतलब हो कि महोबा में व्यापारी की हत्या और इस मामले में जिलाधिकारी और एसपी का नाम सामने आने के बाद यह मांग तेजी से उठ रही थी कि इस हत्याकांड में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त एक्शन लिया जाए। ऐसे में महोबा के जिलाधिकारी का ट्रांसफर योगी सरकार का बड़ा फैसला है।