- 22 साल के युवक को एक दर्जन से ज्यादा गोलियां मारी गईं
- बवाना थाना इलाके के कटेवड़ा गांव में शनिवार सुबह हत्याकांड
- किसी राहगीर ने देखी खून से लथपथ लाश देखी, पुलिस को बताया
राहगीर ने पुलिस को की थी कॉल
मृतक की शिनाख्त कटेवड़ा गांव के रहने वाले शशि कादयान (22) के रूप में हुई है। वह सिविल डिफेंस के वॉलंटियर थे, जिनकी तैनाती अलीपुर एसडीएम ऑफिस में थी। शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे किसी राहगीर ने गांव के चौक पर खून से लथपथ युवक को देखकर पुलिस को कॉल की थी। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लिया और मौके से कई खोखे बरामद हुए। शशि कादयान माता-पिता और एक बहन के साथ गांव में रहते थे। दो बहनों की शादी हो चुकी है।
रंजिश के चलते हुई हत्या?
फैमिली ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि जिस तरह से शशि पर कई गोलियां दागी गई हैं, उससे गहरी रंजिश की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया लगता है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।