गाजियाबाद ब्यूरो। गाजियाबाद में घर पर खड़ी कार का निजी वॉलेट कंपनी ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल काट दिया। पीड़ित ने वॉलेट कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि इस तरह से टोल कैसे कट सकता है। जब व्यक्ति की कार घर पर खड़ी हुई है। थाना पुलिस ने मामले को साइबर सेल में भेज दिया है।
संजय नगर निवासी सौरभ ने मधुबन बापूधाम में तहरीर दी है कि उनकी कार पिछले कई दिनों से घर पर खड़ी हुई है। घर पर खड़े हुए ही उसका टोल कट गया। उन्होंने एक निजी कंपनी का फास्टैग वालेट लिया है। मंगलवार को वह अपने घर पर थे, लेकिन उनके खाते से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनके फास्टैग से 595 रुपये की राशि कट गई। जब उन्होंने मैसेज देखा तो संबंधित कंपनी के वॉलेट बैंक के कस्टमर केयर को दी। वहां से उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। पीड़ित ने फिर से जानकारी करनी चाहिए, लेकिन उनका जवाब वही था। इसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत की। मधुबन बापूधाम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।