आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपने बदले अवतार के कारण चर्चा में आ गए हैं। बुधवार को जुनैद मुंबई में कॉफी शॉप के बाहर अपने पिता और बहन इरा खान के साथ नजर आए। इस दौरान जिस एक चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह है, जुनैद का ट्रांसफॉर्मेशन। जुनैद ने कड़ी मेहनत से अपना वजन न सिर्फ घटाया है, बल्कि अब वह टोन्ड बॉडी के मालिक हो गए हैं। जुनैद के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। जुनैद खान जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू भी करने वाले हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'महाराजा' की शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन इससे पहले लॉकडाउन में उन्होंने खुद को फैट से फिट बना लिया है। सोशल मीडिया पर लोग जुनैद की पुरानी तस्वीरों के साथ उनके नए लुक को पोस्ट कर रहे हैं। जुनैद की फिल्म 'महाराजा' को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि 'अर्जुन रेड्डी' फिल्म की ऐक्ट्रेस शालिनी पांडे जुनैद के अपोजिट कास्ट की गई हैं। इस फिल्म में शारवरी वाघ के अलावा 'पाताल लोक' फेम जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में होंगे।
फिल्म में 'पत्रकार' बनेंगे जुनैद
बताया जाता है कि 'महाराजा' फिल्म महाराज लिबेल केस पर आधारित हैं। साल 1862 में एक धार्मिक तबके के प्रमुख ने एक अखबार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसमें महिला श्रद्धालुओं के यौन शोषण का खुलासा किया गया था। जुनैद खान अपनी इस डेब्यू फिल्म में पत्रकार करसनदास की भूमिका निभाने वाले हैं।