नोएडा। नोएडा पुलिस ने रविवार को एनसीआर क्षेत्र में डकैती की घटनाओं में शामिल एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले पर पुलिस ने कहा, गिरोह के कब्जे से तीन दोपहिया वाहन, दो चाकू, एक पिस्तौल, दो सोने की चेन, सात स्मार्टफोन और 10,000 रुपये नगद बरामद हुए है। एक आरोपी अभी भी फरार है।